एजेंसी/उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में सेना ने तंगधार-नस्था छुन मार्ग पर हिमस्खलन आने के बाद फंसे 73 नागरिकों को सुरक्षित निकाला। एक एंबुलेंस भी एक हार्ट पेशेंट के साथ फंसी थी।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार भारी बारिश और खराब मौसम और हिमस्खलन के कारण नस्था-छुन पास पर कई जगह सड़कें बंद हो गईं थीं। कई अन्य वाहन भी फंसे थे।
सूचना मिलते ही सेना की एवलांच रेस्क्यू टीम (एआरटी) ने बचाव अभियान चलाकर कर सभी को सुरक्षित निकाला।
कश्मीर घाटी में पिछले करीब 36 घंटे से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों में जल स्तर में बढ़ोतरी हो गई है, वहीं पर्वतीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से घाटी में शीत लहर दौड़ गई।
श्रीनगर समेत घाटी के लगभग सभी हिस्सों में शनिवार को भी मौसम खराब रहा। सुबह से ही मैदानी इलाकों में बारिश जारी रही, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal