हरियाणा में झमाझम बरसे बदरा, पहाड़ों पर बर्फबारी; आज भी बारिश के आसार

हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार देर रात से सोमवार दोपहर बाद तक रुक-रुक कर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में करीब आठ डिग्री तक की गिरावट आई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात के साथ मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव हुआ है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 7.7 डिग्री नीचे है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री था। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक सफदरजंग में 10.3 मिमी व लोधी रोड में 13.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी मध्यम श्रेणी में 112 दर्ज किया गया।

नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश हुई।  पंजाब में मोहाली, अमृतसर समेत कई शहरों, हरियाणा में पंचकुला, हिसार, रोहतक व राजस्थान के बीकानेर, कोटा व उदयपुर मंडलों में तेज बारिश हुई। तेज हवाओं से कई जगह पेड़ भी उखड़ गए।

कश्मीर-हिमाचल में 10 डिग्री गिरा पारा, मनाली-लेह हाईवे बंद

हिमाचल में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक कमी आई है। सोमवार को धर्मशाला में सर्वािधक 25 डिग्री तापमान रहा। केलांग में न्यूनतम पारा शून्य तक पहुंच गया है। बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग ठप है। पर्यटकों के 400 वाहन फंसे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, कुलगाम में हिमपात हुआ है।

केदारनाथ धाम में एक फीट तक गिरी बर्फ

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शाम तक करीब एक फीट तक बर्फबारी हुई। मौसम खराब होने से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 को बंद होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com