हरियाणा में लगातार बढ़ते जा रहे नशे संबंधी मामलों पर लगाम कसने में अब पुलिस खास किस्म के कुत्तों की खरीद करेगी। इसके लिए गृहमंत्रालय एक अलग हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो भी गठित करने जा रही है।

विज ने कहा कि शीघ्र ही ‘‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’’ का गठन किया जाएगा। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिए 64 नार्कोटिक स्नीफर डॉग, 64 डॉग हैंडलर तथा 64 केनेल मैन (कुत्ताघर संचालक) के पदों के सृजन करवाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिसको वित्त विभाग को संस्तुति हेतु भेजा जाएगा। ये कुत्ते राज्य के अंदर तथा सभी प्रवेश स्थलों पर सामान की चैकिंग करेंगे तथा किसी भी प्रकार के नशे के पदार्थ की पहचान करेंगे।
विज ने बताया कि नार्कोटिक ब्यूरो राज्य में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यूह रचना के तहत कार्य करेगा। इससे राज्य में नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा नशेड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशा व नशे के कारोबार को उखाड़ फैंकने के लिए काम किया जा रहा हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal