हरियाणा SSC ने निकाली 2968 पदों के लिए भर्ती, 12वीं पास भी करें अप्लाई

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से 2968 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें हेवी व्हीकल ड्राईवर और कंडक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की प्रदेश के परिवहन विभाग में नियुक्ति की जाएगी। साथ ही भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। भर्ती में कई पद शामिल है, इसलिए इन पदों के अनुसार ही उम्मीदवारों की योग्यता, पे स्केल आदि तय की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा SSC ने निकाली 2968 पदों के लिए भर्ती, 12वीं पास भी करें अप्लाई

पद का विवरण- भर्ती में हेवी व्हीकल ड्राईवर पद के लिए 2038 पद आरक्षित है और कंडेक्टर पद के लिए 930 पद आरक्षित है। वहीं इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 5200-20200 रुपये होगी, जबकि ड्राईवर की ग्रेड पे 2400 रुपये और कंडेक्टर पद की ग्रेड पे 1900 रुपये होगी। ड्राईवर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ उसके पास हेवी व्हीकल का लाइसेंस होना आवश्यक है। वहीं कंडेक्टर पद के लिए दसवीं पास और हिंदी की जानकारी होना आवश्यक है।

आयु सीमा- हेवी व्हीकल ड्राईवर पद के लिए 18 से 42 साल और कंडेक्टर पद के लिए 17 से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 24 जून 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इसमें हरियाणा के रहने वाले एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

सभी चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा में ही काम करना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये, हरियाणा की रहने वाली जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये, ओबीसी-एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 रुपये और हरियाणा की रहने वाली ओबीसी-एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान एसबीआई चालान आदि के माध्यम से जमा की जा सकती है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं और आवेदन कर लें। इन पदों के लिए 24 जून 2017 तक आवेदन किया जा सकता है। साथ ही उम्मीदवारों को 28 जून तक फीस का भुगतान करना होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com