हरियाणा: 6 अगस्त को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मानसून टर्फ हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में राजस्थान पर बनी हुईं है, जिसकी वजह से बिखराव वाली बारिश ही हो रही है।

पश्चिमी विक्षोभ 6 अगस्त की रात सक्रिय होगा। इसके असर से 7 से 12 अगस्त तक हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ.चंद्रमोहन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक मजबूत कम दबाव के क्षेत्र बनने से इस माह की शुरुआत से ही हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून की सक्रियता और तारतम्यता देखने को मिल रही है। फिलहाल मानसून टर्फ हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में राजस्थान पर बनी हुईं है, जिसकी वजह से बिखराव वाली बारिश ही हो रही है।

6 अगस्त को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिससे हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर फिर से मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर पहुंचने की संभावना बन रही है।

इस वजह से 7 से 12 अगस्त के दौरान बारिश के आसार हैंं। उधर, रविवार को सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। बीच-बीच में तेज धूप निकलने से उमसभरी गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com