गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन पर बैठे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं, किसानों की घर वापसी भी नहीं होगी। किसान नेता ने कहा, सरकार कृषि बिल में संशोधन चाहती है, लेकिन किसानों की मांग बिल वापसी की है। मांगें पूरी नहीं हुई तो 26 जनवरी को राजपथ का नाम बदलकर कृषि पथ कर देंगे।
कड़ाके की ठंड और अपनों की जान भी किसानों का इरादा नहीं डिगा सकी है। किसानों का कहना है कि चाहे कितनी ही ठंड क्यों न पड़े हम यहां से तब तक वापस नहीं जाएंगे जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेती। वहीं आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली के कई बॉर्डर बंद हैं और कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि, ‘सरकार को बात करनी चाहिए, हम सरकार से बात करने के लिए कहां मना कर रहे हैं। फूड सप्लाई चेन को किसानों ने बंद नहीं किया है और न हमारी बंद करने की योजना है।