भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज 5 जनवरी से खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर स्वदेश लौट आए हैं। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा न्यू ईयर के मौके पर स्विट्जरलैंड में थे और 1 जनवरी देर रात स्वदेश लौटे। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ये टी20 सीरीज 10 जनवरी तक चलेगी।

विराट और अनुष्का ने स्विट्जरलैंड में बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान, करीना कपूर खान, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ मनाया। दोनों ने इस दौरान कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। टीम इंडिया ने पिछले साल 22 दिसंबर को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद से ही टीम इंडिया को श्रीलंका सीरीज से पहले छोटा सा ब्रेक मिला था।
टीम इंडिया के ज्यादातर क्रिकेटर इस दौरान अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली कप्तान होंगे, जबकि रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है। भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने बुधवार (1 जनवरी) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। श्रीलंकाई टी20 टीम में 18 महीने बाद एंजलो मैथ्यूज की वापसी हुई है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 5 जनवरी, गुवाहाटी, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 7 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 10 जनवरी, पुणे, शाम 7 बजे से
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर।
टीम सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीमः लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षे, ओशाडा फर्नांडो, वनिंदु हसरंगा, लहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षन संदाकन, कसुन रजीता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal