स्किन को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज करता है रोजहिप ऑयल

आजकल बाहर निकले या नहीं लेकिन स्किन पर गंदगी जमा हो ही जाती है और इस वजह से चेहरा पर एक्ने और पिंपल आने लगते हैं। वैसे स्किन के डल और डार्क होने के पीछे खराब लाइफस्टाइल ( Lifestyle) भी एक कारण होता है। इसी के चलते स्किन केयर (Skin care routine) सबसे अहम है और इसके लिए एक रूटीन फॉलो किया जाना भी जरुरी है। हालाँकि आजकल ऐसा हो नहीं पाता। अपने स्किन को बेहतरीन बनाने के लिए बाजारू प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल चीजों को चुनना ज्यादा बेहतर होता है। ऐसी ही एक नेचुरल चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह है रोजहिप ऑयल (Rosehip Oil) जिसे स्किन के लिए एक वरदान माना जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस ऑयल के फायदे।

हाइड्रेटिंग- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए उसमें नमी का बरकरार रहना जरूरी है। ऐसे में इस ऑयल में मौजूद लिनोलिक एसिड स्किन को हाइड्रेटिंग बनाने में मदद करता है, इसलिए आप इस ऑयल से उसे हाइड्रेट रख सकते हैं।

ग्लोइंग- धूप के कारण स्किन पर हुई टैनिंग को रिमूव करने में रोजहिप ऑयल को बेस्ट माना जाता है। जी दरअसल यह टैन को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है। आप इसे रात में सोने से पहले लगाएं। रात में लगाने से ये स्किन पर बेहतर तरीके से काम कर पाएगा।

एक्ने- मुंहासे होने का कारण ओपन पोर्स में जमा हुई गंदगी होती है। ऐसे में इस ऑयल से स्किन को एक्सफोलिएट करने से इस गंदगी को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप हफ्ते में एक बार रोजहिप ऑयल में ओट्स के साथ स्क्रब करें।

मॉइस्चराइज- इस ऑयल का फैटी एसिड और विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और मॉइस्चराइज भी करता है। ऐसे में आप दिन में एक बार ऑयल को लगाएं और लंबे समय तक स्किन को मॉइस्चराइज रखें।

फाइन लाइन्स- रोजहिप ऑयल रेडिएंट ग्लो देने में कारगर माना जाता है। जी दरअसल इसमें मौजूद विटामिन सी और ए फाइन लाइन्स को रिमूव करने में मददगार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com