Tiger Shroff ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर एक दुखद खबर शेयर की है। फिलहाल बागी 3 के लिए तारीफें बटोर रहे टाइगर श्रॉफ के 17 साल का ‘भाई’ की मौत हो गई है। टाइगर श्रॉफ के बिल्ले जेडी की मौत हो गई है। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर बिल्ले का फोटो शेयर करते हुए दिल छूने वाला मैसेज किया।

टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ‘गॉड ब्लेस यू माय ब्रदर! 17 साल की खुशी और प्यार के लिए शुक्रिया। आशा है कि तुम हर जीवन में हमारे पास वापस आओगे। तब तक जहां भी हो, खुश रहो, स्वस्थ रहो और खेलते रहो जब तक मैं फिर से तुम्हापे साथ नहीं आता! मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’
जेडी के जाने से पूरा परिवार गमगीन है। टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी सोशल मीडिया पर जेडी के लिए अपना प्यार जताया। उन्होंने लिखा, ‘अलविदा हमारे जेडी। तुमने 17 सालों तक हमें बहुत प्यार किया।’
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो चुके हैं और अब तक 100 करोड़ की कमाई के करीब है। हालांकि कोरोना वायरस का असर फिल्म पर पड़ रहा है।
बॉक्स ऑफिस दौड़ में एक भी दिन मन माफिक कमाई नहीं की है। हर दिन यह उम्मीदों से पीछे रही। इससे तेज कमाई तो ‘बागी 2’ ने की थी। टाइगर और श्रद्धा कपूर की यह नई फिल्म बेहद कमजोर है इसलिए तारीफ की वजह से होने वाली कमाई इसे हासिल नहीं हो पा रही है।
स्ट्रीट डांसर 3डी के बाद श्रद्धा कपूर की यह फिल्म रिलीज हुई। वरुण धवन के साथ उनकी स्ट्रीट डांसर 3 डी कुछ खास नहीं कर पाई।
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में एक्शन फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उसके बाद साल 2016 में बागी, द फ्लाइंग जट्ट में काम किया। साल 2017 में फिल्म मुन्ना माइकल आई। साल 2018 में बागी 2 ही रिलीज हुई। पिछले साल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वार में दिखाई दिए।
बता दें कि साल 2019 में रितिक रोशन के साथ ‘वॉर’ ने टाइगर श्रॉफ के लिए भी सुर्खियां बटोने का काम किया था। इस फिल्म से उनके करियर का ग्राफ ऊपर चढ़ा। बागी 2 की शानदार सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ ने वॉर के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। यह उनकी पहली फिल्म थी जो कि 300 करोड़ क्लब में रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal