इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ये उन दिनों की बात है को ऑफ एयर करने के बारे में खबरें आ रहीं हैं. जी हाँ, इस टीवी सीरियल को अब जल्दी ही ऑफ एयर किया जाने वाला है और ये टीवी शो अगले महीने से ऑफ एयर हो जाने वाला है. खबरों के मुताबिक़ इस शो को अगस्त में ऑफ एयर कर देंगे. खबरें हैं कि इस टीवी शो की अच्छी खासी लोकप्रियता थी लेकिन इसके बाद भी इसे बंद कर दिया जाएगा. वैसे भी इस टीवी शो के लीड स्टार आशी सिंह (Ashi Singh) और रणदीप राय (Randeep Rai) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन अब यह दोनों नजर नहीं आएंगी.

अब इस टीवी शो में नैना का किरदार निभा रही आशी सिंह ने इस बारे में कहा- ‘हां, ये बहुत इमोशनल खबर है और मैं इसे निजी तौर पर झेल नहीं पा रही हूं. हमें भी इस बारे में बीते दिन (12 जुलाई) को ही जानकारी दी गई है. ये सही खबर है कि हमारा टीवी शो अगले महीने से बंद हो रहा है.’ इसी के आगे एक्ट्रेस ने कहा, ”कई सारी बातें हैं जो मैं ये उन दिनों की बात हैं (Yeh Un Dinon Ki Baat Hai) के फैंस को बताना चाहती हूं. हम सभी को पता है कि हम सब इस टीवी शो से कितने अटैच हैं. इस खबर को सुनने के बाद मैं अपने आंसू ही नहीं रोक पाई. इसके बाद मैं किसी से बात नहीं कर पाई. मैं जरुर फैंस के साथ दोबारा संपर्क करुंगी. मुझे पता है कि सभी इस टीवी शो से काफी अटैच थे. लेकिन इसके बावजूद भी मैं ये कहूंगी इस कहीं न कहीं तो टीवी शो को खत्म होना ही था.”
वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस टीवी शो के जरिए हमारे फैंस हमसे 2 साल तक जुड़े रहे. ये आखिरी महीना है तो प्लीज हमारे साथ बने रहें और हमें यूं ही अपना प्यार देते रहें.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal