यौन संबंधों के लिए अपोजिट सेक्स को आकर्षित करने के लिए यूं तो महिलाएं और पुरुष कई तरह की तरकीबें अपनाते हैं, लेकिन हाल में हुए एक सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. वैसे तो सेक्स को लेकर काफी खबरें आती हैं और काफी रिसर्च होती हैं जिनके बारे में आप जान सकते हैं. लेकिन यहां आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसे जान लें. इस सर्वे को 20 से 40 साल के लोगों पर किया गया था, जिससे सामने आया है कि आवाज को लेकर जो ट्रिक पुरुष अपनाते हैं महिलाएं भी उसे फॉलो करती हैं.
दरअसल, इस सर्वे का लक्ष्य इस बात का पता लगाना था कि महिलाएं व पुरुष अपोजिट सेक्स के व्यक्ति जिसके साथ वह यौन संबंध बनाना चाहेंगे उन्हें आकर्षित करने के लिए क्या करते हैं. दोनों सेक्स को जो चीज सबसे पहले आकर्षित करती है वह है आवाज. यह कई स्टडी में सामने आ चुका है कि महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए पुरुष अपनी डीप वॉइस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब सर्वे में सामने आया है कि महिलाएं भी ऐसा करती हैं.
महिलाएं जिन पार्टनर से यौन संबंध बनाना चाहती हैं उन्हें कामुक अदाएं दिखाने के साथ ही महिलाएं अपनी आवाज भी बदलती हैं. वह अपनी उस वॉइस को यूज करती हैं जो उनके मुताबिक ज्यादा हस्की या सेक्सी है. यानि वो आवाज़ ऐसी होती है जिससे पार्टनर समझ जाता है कि वो लड़की उससे क्या चाहती है.