सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार का दिन काफी अहम और निर्णायक माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. वहीं पटना में दर्ज की गई रिया के खिलाफ FIR को भी जायज बताया है. अब एक तरफ इस केस में सीबीआई जांच करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी की जांच जारी है और वो कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
अब खबर आ रही है कि ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करने जा रही है. ये वहीं फिल्म डायरेक्टर हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे. बताया गया था कि लॉकडाउन के बाद सुशांत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे थे.
फिल्म के लिए सुशांत को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे. ईडी से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से सवाल-जवाब कर चुकी है. पुलिस को दिए बयान में रूमी ने बताया था- सुशांत के साथ हम एक फिल्म करने जा रहे थे. उसको 15 करोड़ ऑफर किए गए थे. लॉकडाउन के बाद काम शुरू करना था.
रूमी जाफरी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है. ईडी इस बात की तफ्तीश करना चाहती है कि क्या सुशांत को 15 करोड़ रुपये दे दिए गए थे या फिर देने बाकी थे.
रूमी से और भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. ईडी ने रूमी जाफरी को समन भेज दिया है. ऐसे में सभी को इंतजार है कि क्या ईडी इस पूछताछ के जरिए कुछ अहम सुराग इकट्ठा कर सकती है या नहीं.
मालूम हो कि इससे पहले भी ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से कई घंटे पूछताछ की है. जांच के दौरान इनकम सोर्स से लेकर सुशांत के अकाउंट डिटेल्स तक, कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. बताया गया है कि ईडी अभी भी रिया के जवाब से ज्यादा संतुष्ट नहीं है. ऐसे में उन से आगे भी पूछताछ की जा सकती है.