किसान महेंद्र वर्मा ने कहा कि बजट में किसानों के जल संकट से निजात के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है। नर्मदा-पार्वती लिंक योजना से कई किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा कई सड़कों को भी मंजूरी दी गई है।
मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसानों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। साथ ही, बजट में सीहोर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा और जलसंकट दूर होगा। बजट में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के फेस तीन और चार के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह काली सिंध परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा पांच सड़कों को भी मंजूरी दी गई है।
किसानों की आशाएं हुईं पूरी
प्रदेश के बजट को लेकर किसानों को काफी उम्मीदें थीं। वे खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार से अपेक्षाएं लगाए हुए थे। सीहोर जिले के किसानों के जल संकट को दूर करने और खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए इन दो बड़ी परियोजनाओं को बजट में स्वीकृति दी गई है। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के फेस तीन और चार के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान। काली सिंध परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान। इन योजनाओं से क्षेत्र का जल संकट दूर होगा, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी। यह परियोजना कृषि क्षेत्र को लाभान्वित करेगी।
बता दें कि नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना को सीहोर जिले में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस परियोजना से सीहोर जिले की आष्टा, जावर और इछावर तहसील के गांवों में सिंचाई होगी। इस परियोजना का भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई, 2018 को किया था।
पांच सड़क निर्माण के लिए भी बजट में प्रावधान
विधायक सुदेश राय के प्रयासों से सीहोर में 5 सड़क निर्माण के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। इनमें सोठीपुरा से चरनाल तक (6 किमी) सड़क के लिए 5.62 करोड़ रुपए। सेमरदांगी से बरखेड़ा सुखाय तक (3.8 किमी) सड़क के लिए 3.56 करोड़ रुपए। ग्राम सुडानिया से पिपलिया तक (3.30 किमी) सड़क के लिए 6.55 करोड़ रुपए। ग्राम घोघरा में एप्रोच रोड के लिए 1 करोड़ रुपए। ग्राम नेहरू गांव से ग्राम जोगला तक रोड निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत। इसके अलावा सीएम राइज और पीएम श्री योजना के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
किसानों ने जताई खुशी
बजट को लेकर किसानों में खुशी देखी गई। किसानों का कहना है कि बजट किसानों के लिए सुखदाई है। बरखेड़ी के किसान महेंद्र वर्मा ने कहा कि बजट में किसानों के जल संकट से निजात के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है। नर्मदा-पार्वती लिंक योजना से कई किसानों को लाभ मिलेगा। किसान राधेश्याम राय ने कहा कि बिजली सब्सिडी के अलावा पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।
किसान और व्यापारी महेंद्र सिंह मेवाड़ा ने कहा कि बजट में किसानों का ध्यान रखने से बाजार को भी लाभ मिलेगा। किसान राजेश शर्मा ने कहा कि बजट में दुग्ध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। गौशालाओं में गायों के आहार के लिए राशि दोगुनी कर दी गई है। बजट किसान हितैषी है और कृषि क्षेत्र को मजबूत करेगा।