सीमैट के लिए पंजीकरण की बढ़ाई समय सीमा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए पंजीकरण की समय सीमा 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in के माध्यम से सीएमएटी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार सयम सीमा के अंदर आवेदन कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2024 निर्धारित है।

पहले सीमैट 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया गया। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए 24 अप्रैल को सीमेट आवेदन सुधार विंडो खोलेगा।

उम्मीदवार सुधार विंडो के माध्यम से अपने सीमैट 2024 आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। सीमैट आवेदन सुधार विंडो 26 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT/ के माध्यम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। सीएमएटी 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
विज्ञापन

CMAT 2024 Registration: संशोधित कार्यक्रम
सीमैट 2024 सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये और आरक्षित, महिला और तृतीय लिंग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये आवेदन शुल्क है।

CMAT 2024 Registration: संशोधित कार्यक्रम
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि 29 मार्च से 18 अप्रैल, 19 मार्च से 23 मार्च (रात 9:50 बजे तक)
फीस का सफल अंतिम लेन देन 18 अप्रैल (रात 11:50 बजे तक) 23 अप्रैल (रात 11:50 बजे तक)
विवरण में सुधार 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 24 अप्रैल से 26 अप्रैल

उम्मीदवार 23 अप्रैल तक सीएमएटी 2024 आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को cmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com