सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी के इलाज में पैसा बाधक नहीं बनेगा। इस दौरान सीएम ने करीब दो सौ लोगों की फरियादें सुनीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी के इलाज में पैसा बाधक नहीं बनेगा। सीएम ने करीब दो सौ लोगों की फरियादें सुनीं।
सुबह ही दूर-दूर से पहुंचे लोगों से उन्होंने एक-एक कर बात की। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के इलाज में पैसा बाधा नहीं बनेगा। सरकार व्यवस्था कराएगी। चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद वह सीधे जनता दर्शन के लिए पहुंचे।
पहले से कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के पास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाए। लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो। सीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के बाद उनसे संपर्क कर वास्तविक स्थितियों की जानकारी जरूर की जाए।