चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कूलपैड ने 16 मार्च को किफायती स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च किया.  इस फोन की कीमत 8,199 रुपए रखी गई है जिसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर 21 मार्च से कराई जाएगी.
मेटल से डिजाइन किया गया ये स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटेक MT 6735CP प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5 इंच की HD 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रैच रेजिजटेंट 2.5D कर्व्ड ग्लास IPS डिस्प्ले दी गई है.
नोट 5 लाइट में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फ्लैश के साथ दिया गया है.
फोन में 3GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. डुअल-सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट, एंड्रॉएड 6.0 मार्शमॉलो पर आधारित कूल UI 8.0 पर चलता है.
20 मार्च से पहले खरीदने पर इन कारों पर मिलेंगी बंपर छुट
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11b/g/n, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं. फोन में 2500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 200 घंटे के स्टैंडबाय पर रह सकती है. कंपनी ने कूलपैड नोट 5 लाइट को दो कलर, ग्रे और गोल्ड में उतारा है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
