सबसे ऊंचा और ठंडा रणक्षेत्र सियाचिन में माइनस 40 से माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भारतीय सैनिकों को रोजमर्रा के कामों और खाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। समुद्र तल से करीब 20 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन में खाने का सभी सामान जम जाता है। सेना के जवानों को हथौड़े से अंडे और बाकी खाने के सामानों को तोड़ने पड़ रहा है।