सेना के शीर्ष कमांडर देश के सामने पेश आ रही सुरक्षा चुनौतियों और संभावित शत्रुओं से लड़ने की ताकत को बढ़ाने पर सोमवार से शुरू हो रहे सम्मेलन में विस्तार से चर्चा करेंगे. यह सम्मेलन सप्ताह भर चलेगा.
सूत्रों ने बताया कि कमांडर खासतौर से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर भारत के हवाई हमले के बाद बदलती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ सीमा पर भारत की सुरक्षा तैयारी की समीक्षा करेंगे.
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, पीएम इमरान खान के घर के पास मिले दर्जन भर जिंदा बम
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है उनमें मौजूदा सुरक्षा आयाम का प्रबधन, भविष्य के सुरक्षा खतरों को खत्म करना और संभावित शत्रुओं के खिलाफ लड़ने की ताकत बढ़ाना शामिल हैं.’’
इसमें बताया गया कि सम्मेलन की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत करेंगे. सेना ने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा अहम मुद्दा है और इस सम्मेलन में हम इसी से संबंधित बातों पर ध्यान देंगे.