बिहार के समस्तीपुर के हसनपुर गांव में शुक्रवार को एक नवनिर्मित शौचालय की टंकी में घुसे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मजदूर उसी गांव के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कुरसाहा पंचायत स्थित हसनपुर गांव में तीनों मजदूरों में एक ने नवनिर्मित शौचालय की टंकी में घुसकर सेंटरिंग प्लेट खोलना चाहा। टंकी के अंदर उसे चक्कर आने लगा। उसे टंकी से निकालने के लिए क्रमवार दो और मजदूर शौचालय की टंकी में घुसे परंतु उनकी भी हालत बिगड़ने लगी, तो किसी प्रकार से ग्रामीणों ने तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में शौचालय की टंकी से निकाला। गांव के सरपंच और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग को दी लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया तो किसी ने वहां पहुंचना आवश्यक नहीं समझा।
आनन-फानन में तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में पीएचसी, मोहिउद्दीननगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों मजदूर युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।