हर देश में मूर्ख दिवस को लेकर अलग अलग चलन हैं 1 अप्रैल के दिन को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह ऐसे दिन के रूप में जाना जाता है, जब लोग आपस में व्यावाहारिक मजाक और मूर्खतापूर्ण हरकतें करते हैं. लोग अलग-अलग तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. अप्रैल फूल्स डे (मूर्ख दिवस) की शुरुआत फ्रांस में 1582 में उस वक्त हुई, जब पोप चार्ल्स 9 ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया. वहीं 1539 में फ्लेमिश कवि ‘डे डेने’ ने एक अमीर आदमी के बारे में लिखा, जिसने 1 अप्रैल को अपने नौकरों को मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिए भेजा था. ऐसी ही कई अन्य कहानियां भी प्रचलित हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal