अनुसंधानकर्ताओं ने HIV के इलाजके लिए एक ऐसा कैप्सूल बनाया है जिसकी एक खुराक लेने के बाद पूरे एक सप्ताह कोई और दवा नहीं लेनी पड़ेगी। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि HIV के वायरस से लड़ने के लिए ली जाने वाली दवा की खुराक को निश्चित समय पर लेना आवश्यक होता है जिसका पालन करना आसान नहीं होता। लिहाजा इस तरह की कैपसूलविकसित होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
इस कैप्सूल की बनावट छह कोनों वाले एक सितारे की तरह है। इन कोनों में दवा भरकर इन्हें अंदर की ओर मोड़ कर बंद किया जा सकता है। कैपसूल खाने के बाद इन कोनों में से एक एक करके दवा निकलती रहती है। त्रावेरसो ने कहा, यह एक कैपसूल, दवाइयों का डिब्बा रखने की तरह है। अब आपके पास एक कैपसूल में सप्ताह के हर दिन के लिए चैंबर है।