संसद परिसर में फुटबॉल खेलते नज़र आए टीएमसी सांसद, पीएम मोदी के सामने रखी ये मांग

लोकतंत्र के मंदिर संसद में वैसे तो हमेशा सियासत की ही बाजी खेली जाती है, किन्तु शुक्रवार को यहां इस खेल का एक अलग ही रंग नज़र आया. दरअसल, शुक्रवार सुबह संसद पहुंचे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद प्रसून बनर्जी अपनी फुटबॉल के साथ दिखाई दिए. संसद परिसर पर स्थित राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के करीब पहुंचते ही, बनर्जी ने फुटबॉल के साथ खेलना शुरू कर दिया. काफी देर तक वे फुटबॉल के साथ तरह-तरह के करतब दिखाते रहे. 

संसद भवन में मौजूद प्रेस वालों ने जब सांसद प्रसून बनर्जी से इस प्रदर्शन के पीछे का असल कारण पूछा तो उन्‍होंने कहा कि फुटबॉल खेलें, दुनिया को देखें, सज्जन बनें और विश्वभर में राष्ट्रीय ध्वज का ऊंचाई तक पहुंचाए. उन्‍होंने कहा कि मैं और मेरे मित्र गौतम सरकार, भारत को फुटबॉल विश्व कप में खेलते देखना चाहते है. राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हमने शपथ ली है कि इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पूरी हिम्मत और निष्ठा के साथ प्रयास करते रहेंगे. 

टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा है कि वह फुटबॉलर्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान, वे पीएम मोदी से मांग करेंगे कि फुटबॉल को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आगे बढ़ाया जाए. उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान, उनका उद्देश्य राजनीति कम, स्‍पोर्ट्स और फुटबॉल अधिक होगा. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com