‘मिस्टर इंडिया’ और ‘चालबाज’ से लेकर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रीदेवीके बारे में शायद यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि वह एक अच्छी पेंटर भी हैं।
यह उनकी हॉबी है और फेवरेट टाइमपास है लेकिन अब उनकी बनाई पेंटिंग्स की बाकायदा नीलामी भी होगी। इनकी कीमत बाकायदा 8 से 10 लाख रुपये के बीच होगी।
एक अखबार से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, ‘श्रीदेवी कई वर्षों से पेंटिंग कर रही हैं। 2010 में इंटरनैशनल आर्ट हाउस ने उन्हें उनके काम की नीलामी के लिए अप्रोच किया था लेकिन श्रीदेवी इसके लिए तैयार नहीं हुईं। चूंकि दुबई में इवेंट नेक काम के लिए हो रहा है तो इसके लिए श्रीदेवी राजी हो गईं।’
सूत्र के मुताबिक, ‘सोनम की दुबई में काफी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में बोली लगाने वालों को उम्मीद है कि उनकी पेंटिंग ऊंचे दाम पर बिकेगी। वहीं, माइकल जैक्सन वाली पेंटिंग खुद श्रीदेवी की फेवरेट है। इसकी बोली 8 लाख से शुरू होगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal