शेयर बाजार लगातार दो दिनों से इतिहास रच रहा है। बुधवार को तिहरा शतक लगाते हुए पहली बार 35000 के ऐतिहासिक आंकड़े पर बंद होने के बाद सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआत में ही तिहरा शतक जड़ दिया, तो निफ्टी भी शानदार तेजी दिखाते हुए 10870 के पार खुला।
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35,450 पर खुलने के बाद देखते-ही-देखते 350 अंक मजबूत हो गया। उधर, बैंकिंग शेयरों के तिहरे शतक के दम पर निफ्टी भी 10,873 अंकों पर खुला। 9:33 बजे बैंक निफ्टी 500 अंक चढ़ गया तो मिडकैप इंडेक्स में भी 140 पॉइंट की उछाल देखी गई।