लोकायुक्त डीएसपी की अगुवाई में आज एक टीम ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के बाबू संतोष कुमार सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू ने शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता से एक लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में सात हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त को की थी।
इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज जब शिकायतकर्ता ने घूस के पांच हजार रुपए दिए तो टीम ने उसे दबोच लिया।
शिकायतकर्ता ने बिजली कंपनी में मेंटेनेंस के काम के लिए दो पिकअप वाहन किराए पर लगाए थे। उन्हीं वाहनों का एक लाख रुपए किराया बकाया था। उसी राशि के भुगतान के लिए बाबू ने शिकायतकर्ता से घूस मांगी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal