वैसे तो आपने कई प्रकार की मशरूम डिश खाई होगी लेकिन आज हम आपको शाही मशरूम बनाना बता रहे हैं। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। आइए जानते हैं कैसे बनाते है शाही मशरूम

सामग्री-
-मशरूम- 200 ग्राम
-प्याज- 4
-टमाटर- 5
-अदरक- 1 टुकड़ा
-हरी मिर्च- 2
-नमक- स्वादानुसार
– लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
-गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच
-चीनी- 1 चम्मच
-क्रीम- 1 कप
-काजू- 1 कप
-घी- 3 चम्मच
विधि- मशरूम को धोकर दो टुकड़ों में काट लें। प्याज और टमाटर को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले कड़ाही में दो चम्मच घी गर्म करें और प्याज को सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद कड़ाही में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च डालें जब टमाटर मुलायम होने लगे तो गैस ऑफ करें और मिश्रण के ठंडा होने पर उसका पेस्ट बना लें अब उसी कड़ाही में बचाहुआ घी डालें और गर्म करें। तैयार पेस्ट को घी में डालें अब कड़ाही में लाल मिर्च पाउडर, सभी मसाले, चीनी औरकाजू का पेस्ट डालें। चार से पांच मिनट तक धीमी आंच पर भूनें ग्रेवी के लिए आधा कप पानी डालें। जब ग्रेवी उबलने लगे तो कड़ाही में मशरूम डालकर धीमी आंच पर पांच से सात मिनट तक पकाएं। सबसे अंत में नमक और क्रीम डालकर मिलाएं। लगातार चलाते हुए पांच मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal