अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को आज 11 साल पूरे हो चुके हैं । एक साल डेट करने के बाद दोनों ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली थी। उस समय ऐश्वर्या 33 और अभिषेक 31 के थे। अब उनकी 6 साल की एक बेटी आराध्या भी है। आइए आपको दिखाते हैं उनकी मेहंदी, हल्दी और शादी तक की जबरदस्त तस्वीरें-
अमिताभ बच्चन के बेटे के शादी थी । बहुत बड़े स्तर पर शादी की सभी रस्में पूरी की गई थीं । ऐश्वर्या की मेंहदी।
फैंस को बता दें कि ‘बंटी और बबली’ के ‘कजरा रे’ गाने की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था । हाथों में मेंहदी और शेहरा लगाए हुए अभिषेक बच्चन।
अभिषेक ने ऐश को न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था । अभिषेक ने शादी में अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी । घोड़े पर सवार अभिषेक बच्चन।
ऐश को बहू के रूप में पाकर अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा खुश थे । बारात के लिए जाते बिग बी।
ऐश्वर्या ने शादी में गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी । अपनी शादी पर ऐश्वर्या बेहद खुश दिख रही थीं । दुल्हन बनीं ऐश्वर्या राय।
ऐश्वर्या की शादी का पूरा अटायर 75 लाख रुपए का था । किसी एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी पर इतनी महंगी साड़ी पहनी थी । शादी के मंडप में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
इस साड़ी को नीता लूला ने डिजाइन किया था । साड़ी के बार्डर गोल्ड से मढ़ा था और उस पर Swarovski क्रिस्टल जड़े थे । वैवाहिक रस्में पूरी करते अभिषेक और ऐश।
इस साड़ी को नीता लूला ने डिजाइन किया था । साड़ी के बार्डर गोल्ड से मढ़ा था और उस पर Swarovski क्रिस्टल जड़े थे । वैवाहिक रस्में पूरी करते अभिषेक और ऐश।
शादी की रस्में पूरी होने के बाद खुश अभिषेक और ऐश।
अपने रिसेप्शन में अभि-ऐश किसी राजकुमार और राजकुमारी से कम नहीं लग रहे थे।