शादी की पहली रात दूल्हा दुल्हन से बोला इतनी खूबसूरत हो मै क्या करू, बाहर खड़े बाप ने दिया होश उड़ा देने वला जवाब

आज के इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर इंसान बस अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने में लगा हुआ है, और एक-दूसरे से आगे निकलना चाहता है. ऐसे में वो दिन रात मेहनत करता है, जिससे ना तो उसके पास अपने परिवार वालों के लिए समय होता है और ना ही खुद अपने लिए. इंसान जब पूरे दिन काम करके घर लौटता है तो वो यही चाहता है कि उसके कुछ पल खुशी के साथ बित सकें जिसमें वो अपने परिवार के साथ हंस सके लेकिन ऐसा समय इंसान को नहीं मिल पाता.

इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद हंस हंसकर लोट पोट हो जाएंगे. तो हंसने और हंसाने के लिए हो जाइये तैयार सिर्फ इन मजेदार जोक्स के साथ..

पति Facebook पर उलझा हुआ थापत्नी रोमांटिक मूड में थी पत्नी – I LOVE YOUपति – hmmm…. कोई नई बात हो तो बताओ, पत्नी – “मै माँ बनने वाली हूँ पति – “अच्छा … और कोई नई बात पत्नी (चिढ़कर) – “बच्चे के बाप तुम नहीं हो..

एक लडकी तीसरी बार ड्राईविंग लाईसेन्स का इन्टरवियू देने पहुची।अफसर – अगर एक तरफ एक नौजवान युवक और एक तरफ एक बुड्डा हो तो किसको मारोगी। लडकी –बुड्डे को…अफसर – अरे मैडम आप ब्रेक भी मार सकती हैं.

पति पत्नी के बिच लड़ाई हुई, पत्नी बाजार जाकर ज़हर लाई और खा लिया..
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार हो गई, पति गुस्से से बोला…
100 बार कहा है चीज़े देख कर खरीदा करो, पुरे पैसे भी गए,,,और काम भी नहीं हो पाया..

पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं, तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो..पत्नी- टॉयलेट साफ करके
पति- जोर से हंसते हुए, बेवकूफ औरत वो कैसे..पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं, अब हसो जोर से

हम तो पहले से ही डरते थे कि दीवारों के भी कान होते हैं, लेकिन अब नौरोलेक पेंट वाले और भी डरा रहे हैं कि दीवारें बोल उठेंगी… कुछ भी परेशानी इंसान को ही होती है..

पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से बोलता है- लो पीओ इसे
पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी, ये तो बहुत ही ज्यादा कड़वी है
पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी करता हूँ.जहर के घूँट पीता हूँ, जहर के….

पति 12 साल बाद जेल से छूटा, गंदे कपड़ों में थका सा घर पहुंचा…
बीबी ने पूछा- कहां घूम रहे थे इतनी देर, रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गई थी…
ये सुनते ही वो वापिस जेल चला गया..

हमे पूरा उम्मीद है की आपको आज के हमारे ये मस्त और गुदगुदाने वाले चुटकुले बेहद पसंद आये होंगे. इसी तरह मुस्कुराते रहने के लिए बने रहिये हमारे इस वेब पोर्टल के साथ और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर जरूर कीजिये.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com