दिवाली की रात 11 बजे ही एक्यूआई 492 के पार…

कानपुर में दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच दिवाली के अवसर पर रात को आठ बजे से ही शहर के नेहरूनगर क्षेत्र के प्रदूषण मापक यंत्र में प्रदूषण 194 एक्यूआई तक पहुंच गया, जो 11:30 बजे बढ़कर 486 एक्यूआई हो गया। वहीं, कल्याणपुर का 492 और किदवईनगर 310 एक्यूआई हो गया।

वातावरण में जैसे-जैसे धूल और धुएं का गुबार बढ़ता गया प्रदूषण की मात्रा में भी इजाफा होता गया। इतना जरूर है कि लोगों ने ज्यादातर इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग किया। पिछले वर्षों में तो प्रदूषण की मात्रा रात नौ बजे तक ही 500 एक्यूआई पहुंच जाती थी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से भी संबंधित विभागों को प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर गाइड लाइन भी जारी की थी।

प्रदूषित कण पीएम 2.5 मानक के होते हैं
इसमें कूड़े जलाने पर रोक लगाने, बाहर पड़ी निर्माण सामग्रियों माैरंग, बालू उन पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 50 एक्यूआई प्रदूषण की सामान्य मात्रा होती है। उससे ज्यादा होने पर हानिकारक होने लगता है। धूल और धुएं से निकलने वाले प्रदूषित कण पीएम 2.5 मानक के होते हैं, जो अधिक खतरनाक होते हैं। यह सांस के जरिये सीधे फेफड़ों में पहुंच जाते हैं।

अगले 48 घंटे में करवट लेगा माैसम, बूंदाबांदी भी संभव
माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 अक्तूबर से माैसम में परिवर्तन हो सकता है। ऐसे में नमी बढ़ने से बादल आएंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हाे सकती है। सोमवार को दिन में नमी रहने की वजह से दिन का तापमान एक डिग्री घटकर 32.7 डिग्री सेल्सियस और रात में ऊंचाई वाले बादल रहने से तापमान एक डिग्री बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले तीन दिनों से दिन और रात का पारा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अगले 48 घंटे बाद इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com