वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर शिवसेना ने कांग्रेस को नसीहत दी है, तो बीजेपी ने राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से अपील करता हूं कि वो वीर सावरकर के साहित्य को राहुल गांधी को भेजें.’

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली जाकर राहुल गांधी को सावरकर की किताबें गिफ्ट करनी चाहिए, ताकि वो सावरकर को समझ सकें और उनकी गलतफहमी दूर हो सके. महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया था और लड़ाई लड़ी थी.
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘अगर आप आज भी वीर सावरकर का नाम लेते हैं, तो देश के युवा बेहद उत्साहित हो जाते हैं और ऊर्जा से भर जाते हैं. वीर सावरकर आज भी देश के हीरो हैं और हमेशा रहेंगे. वीर सावरकर हमारे देश का गौरव हैं.’
शिवसेना के सांसद ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी और जेल में रहे. फिर चाहे वो जवाहर लाल नेहरू हों, महात्मा गांधी हों या सरदार पटेल हों या फिर सुभाष चंद्र बोस हों. हम भारत की आजादी में इनके योगदान को स्वीकार करते हैं और इनका सम्मान करते हैं. हालांकि बीजेपी इनका सम्मान नहीं करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal