बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी आने वाली पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इसी के चलते बीच में ये खबर आई है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है,

इसके बाद अभिनेता को मुंबई पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. विवेक इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अभी दो दिन पहले विवेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान और अपना एक मीम शेयर करके वविवाद खड़ा किया था.
अभिनेता विवेक ओबरॉय पिछले कुछ दिनों से अपने महिला विरोधी ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर हैं. वहीं उनकी फिल्म भी लम्बे समय से अपनी रिलीज टलने को लेकर चर्चा में बनी हुई है. उनकी फिल्म पहले 5 अप्रैल को फिर 12 अप्रैल को रिलीज होने की बात थी फिर चुनाव आयोग की रोक के चलते अब यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. आखिर में ये कल रिलीज़ की जाएगी. अब फिल्म रिलीज होने से ठीक दो दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद ओबरॉय को पुलिस सुरक्षा दी गई है. वहीं एक जानकारी के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार शाम यह सूचना दी, बॉलिवुड अभिनेता की जान को खतरे की खुफियाएं सूचनाएं मिली थीं. अधिकारी ने ओबरॉय के स्थानीय आवास के बाहर एक पुलिस वाहन खड़ा किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal