उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में व्यापक फेरबदल और विस्तार का खाका तैयार कर कर लिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 10 अप्रैल को लखनऊ प्रवास और सहयोगी दलों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।
मंगलवार को सुहेल देव पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना दल की अनुप्रिया पटेल के साथ बैठक में शाह ने सभी दलों की समस्याएं और शिकायतें दूर करने का भरोसा दिया।
माना जा रहा है कि बेहतर तालमेल के लिए राजभर के विभाग में जहां बदलाव होगा, वहीं अपना दल को विधान परिषद की एक सीट के साथ एक मंत्री पद भी दिया जाएगा। संसद भवन परिसर में शाह के साथ हुई बैठक में अनुप्रिया ने पार्टी की परेशानियों से अवगत कराया।
बताते हैं कि अनुप्रिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने की बात कही। साथ ही पार्टी की उपेक्षा की शिकायत भी की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal