टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में अधिकतर प्रमुख पुरस्कार हासिल करने पर जमकर तारीफ की.आपको बता दें कि आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है. विराट कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं.
इसी के साथ ही विराट कोहली एक ही समय में आईसीसी द्वारा ये 4 सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट से पहले एक ही समय में ये 4 उपलब्धियां कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया है.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘कोई हैरानी नहीं हुई. आप इसके हकदार थे. बहुत बहुत बधाई.’
इसके अलावा विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 रेटिंग अंको के आंकड़े तक पहुंचे हैं.