6 महीने काम करने की सैलरी 1.31 करोड़ !

दुनिया में कई ऐसी नौकरियां हैं, जिनकी सैलरी बहुत अच्छी होती है, लेकिन लोग उन्हें करने से कतराते हैं. इसकी वजहें अलग-अलग हो सकती हैं, जैसे घर से महीनों दूर रहना या काम में बहुत ज्यादा खतरा होना. आजकल ऐसी ही एक नौकरी काफी चर्चा में है. यह मामला 29 साल के एक पर्यावरण शोधकर्ता से जुड़ा है, जिन्हें अंटार्कटिका में 6 महीने तक काम करने का एक दुर्लभ और आकर्षक ऑफर मिला है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि महज़ 6 महीने के काम के बदले उन्हें एक करोड़ रुपये से भी ज़्यादा सैलरी मिलेगी.

6 महीने की नौकरी और करोड़ों की सैलरी Anokha Job Offer

शोधकर्ता की कंपनी उन्हें अंटार्कटिका के मैकमुर्डो स्टेशन पर 6 महीने के रिसर्च वर्क के लिए भेजना चाहती है. इस काम के लिए उन्हें लगभग 1,45,000 डॉलर (करीब 1.31 करोड़ रुपये) का शानदार वेतन मिलेगा. इस ऑफर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट में उनका रहना, खाना-पीना, और हवाई यात्रा समेत अन्य सभी खर्चे शामिल हैं.

शोधकर्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चूंकि वहाँ रहने के दौरान उनका लगभग कोई खर्च नहीं होगा (न किराया, न बाहर घूमना, न ही ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करना), इसलिए उन्हें अपनी पूरी सैलरी बचाने में आसानी होगी. उन्होंने लिखा कि उनकी मौजूदा नेट वर्थ करीब 180,000 डॉलर है और वह इस काम से अपनी बचत को तेज़ी से बढ़ाकर 45 साल की उम्र तक वित्तीय लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं.

अंटार्कटिका की नौकरी ने बढ़ाई रिश्ते की चिंता

आर्थिक और करियर के लिहाज़ से यह ऑफर जितना शानदार है, निजी जीवन के लिए उतना ही चुनौतीपूर्ण. शोधकर्ता ने बताया कि छह महीने तक दुनिया से सबसे दूर, अलग-थलग रहना उन्हें बहुत बोझिल और थोड़ा डरावना लगता है.

उनकी सबसे बड़ी दुविधा उनकी प्रेमिका को लेकर है, जिसके साथ वह पिछले तीन साल से हैं. हालांकि उनकी प्रेमिका इस मौके के महत्व को समझती हैं, लेकिन इतने लंबे समय तक दूर रहने से वह भी खुश नहीं हैं. शोधकर्ता लगातार इस बात को लेकर सोच रहे हैं कि क्या यह मौका उनके रिश्ते में तनाव पैदा करने या सामान्य जीवन के आधे साल को खोने के लायक है. उनके मन में यह सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या एक बड़ा आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए अपनी वर्तमान जीवनशैली को छोड़ना सही होगा.

सोशल मीडिया पर मिली सलाह

शोधकर्ता का यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. अधिकतर यूजर्स ने उन्हें यह ऑफर स्वीकार करने की सलाह दी. एक यूजर ने ज़ोर देते हुए कहा, “मैं तो ऐसा ही करूंगा. सिर्फ 6 महीनों में अपनी कुल संपत्ति को दोगुना करना एक ऐसा शानदार मौका है, जिसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. आप यह अपने और अपनी गर्लफ्रेंड दोनों के भविष्य के लिए कर रहे हैं.”

दूसरे यूजर ने इसे “जीवन में एक बार मिलने वाला मौका” बताते हुए कहा कि आर्थिक लाभ तो कमाल का है. लोगों का मानना है कि इतनी बड़ी बचत उन्हें बहुत जल्द वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Independence) हासिल करने में मदद करेगी.अब शोधकर्ता को यह फैसला लेना है कि वह करियर की बड़ी छलांग लगाते हैं, या अपने वर्तमान जीवन को बनाए रखते हैं. यह कहानी उन कई लोगों की दुविधा को दर्शाती है जिन्हें शानदार सैलरी के बदले में बड़े निजी त्याग करने पड़ते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com