रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर मुसलमानों में “गलतफहमी पैदा करने के लिये” विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री “24 कैरेट का सोना” हैं और उनकी मंशा पर शक नहीं किया जाना चाहिए.

दिल्ली के महरौली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी मूल निवासी “मुस्लिम भाई” पर उंगली नहीं उठा सकता.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिये मुसलमानों में डर भरा जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री 24-कैरेट हैं. उनकी मंशा पर शक नहीं किया जा सकता.” राजनाथ ने कहा कि यह सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ में भरोसा करती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. राजनाथ सिंह ने कहा, “मेरा मानना है कि नेताओं को वादे नहीं करने चाहिए, और अगर वे करते हैं, तो फिर उन्हें निभाने के लिये उन्हें किसी भी हद तक जाना चाहिए.”
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी ने शुक्रवार को ही संकल्प पत्र के नाम से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें पार्टी ने 2 रुपये प्रति किलो आटा से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का वादा किया है.
पार्टी के अन्य वादों में यहां रिक्त पड़े सभी पदों को भरे जाएंगे, यमुना को स्वच्छ किया जाएगा और 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाए जाएंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अभी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. इससे पहले पार्टी ने गारंटी कार्ड जारी किया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आप भी अगले दो से तीन दिनों में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और यहां मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal