बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त पर अब फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं और ख़ास बात यह है कि फ़िलहाल तो इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी है और यह पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें मुगल सल्तनत को दिखाया जाएगा. इसमें कई सारे सितारे नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है और यह अगले साल तक फ्लोर पर आएगी. अब इसकी रिलीज को लेकर भी खुलासा हुआ है. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोर-शोर से छाया हुआ है जिसमे साफ दिख रहा है कि किस महीने में तख्त पर्दे पर रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/ByCkfE9nWZ9/?utm_source=ig_web_copy_link
एक वीडियो को अगर फैंस देखेगें तो इसका पोस्टर दिखेगा जिसमें नीचे फिल्म की रिलीज का महीना दिसंबर 2020 लिखा है और इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 2020 में दिसंबर माह में रिलीज की जाएगी. पहले कहा गया था कि फिल्म दिवाली के मौके पर पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म के लिए भव्य सेट तैयार किया जाएगा. इस फिल्म में विकी कौशल, रणवीर सिंह के साथ ही करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण किरदार अदा करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal