वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद बिना अनुमति भीड़ जुटाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने ने गूगल मीट के जरिए कमिश्नरेट में आगामी कानून व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की। सभी धर्मगुरुओं एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करने के निर्देश दिया। बताया कि औचक चेकिंग के लिए बनाए गए सेक्टर स्कीम लागू किया जा रहा है।

संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिया। पीआरवी और क्यूआरटी को संवेदनशील जगहों पर लगाने को कहा। कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग और अलर्टनेस बढ़ाने के निर्देश दिया। होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस के चेकिंग, सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक को एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने भी संबोधित किया ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal