डायरेक्टर डेविड धवन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग 5 अगस्त से बैंकॉक में शुरू होगी. बता दें, वरुण धवन, सारा अली खान और परेश रावल स्टारर इस फिल्म को कुली नं 1 का रीमेक बताया जा रहा था. इस पर काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इसमें भी फिल्म के कई गाने रीमेक किये जाएंगे. फिल्म की टीम ऑरिजनल चार्टबस्टर ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ को रीक्रिएट करने जा रही है. इसी के बार में जानकारी सामने आई है.

फ़िलहाल जानकारी दे दें कि, इस नए वर्जन को तनिष्क बागची कंपोज करेंगे. इस बारे में डेविड ने कहा, ‘ऑरिजनल सॉन्ग से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. यह हमारी फिल्म का महत्वपूर्ण गाना है. चूंकि समय बदल गया है, इसलिए वरुण और सारा के साथ मैं गाने को बिल्कुल अलग तरह से पिक्चराइज करूंगा.’ इसके अलावा उनके अनुसार, फिल्म की सफलता में गानों की रीकॉल वैल्यू का बड़ा रोल होता है.
साल 1995 में आई इस फिल्म के ऑरिजनल गाने को बेंगलुरु में शूट किया गया था. इसे याद करते हुए डेविड ने बताया, ‘भेल पूरी मुंबई का सिग्नेचर स्ट्रीट फूड है. हमें बेंगलुरु में एक ऐसी जगह मिली जहां भेल पूरी के कई स्टॉल थे और गोविंदा व करिश्मा इसके पास से टहलते हुए ‘मुंबई’ को एक्सप्लोर करते हैं. मुझे उस वक्त लगा कि शहर के तत्व को कैप्चर करने का यही बेस्ट तरीका है.’ अब देखना होगा ये फिल्म कब आती है और दर्शकों को कैसी लगने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal