आजकल बहदते जा आरहे अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन गए हैं. ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है उस मामले में एक नशेड़ी ने पत्नी को फंदे पर लटकाने के बाद खुद फांसी लगा ली है लेकिन उसकी मौत हो गई और उसकी पत्नी बच गई है. खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में बीते शुक्रवार शाम झगड़े के बाद नशेड़ी ने पत्नी को फंदे पर लटकाने के बाद खुद फांसी पर झूल गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई जबकि महिला बच गई.

इस मामले में पुलिस ने कहा कि ”सुमेरपुर इलके के देवगांव में नशे के आदी कुलदीप ने गृहस्थी का सारा समान बेच दिया था. उसके बाद घर के लोहे का दरवाजा भी बेच दिया था इसी बात को लेकर उसका पति पूनम के साथ शाम को झगड़ा हो गया. कुलदीप ने मारपीट कर पहले पूनम फंदे पर लटका दिया और बाद में खुद ने भी फांसी लगा ली. शोर सुनकर पडोसियों ने दरवाजा खोला और दोनों को फंदे से उतारा, पूनम के पैर जमीन में लटके होने के कारण वह बच गई लेकिन कुलदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.”
इसी के साथ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal