श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला लावापोरा इलाके में हुआ है. CRPF पार्टी पर हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि लावापोरा इलाके में गुरुवार दोपहर को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
ये हमला CRPF की 73वीं बटालियन पर किया गया है. पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए. वहीं दो जवान घायल भी हुए हैं.
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों की तलाश के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैद हैं. घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों के सफाये का काम कर रही है. ऐसे में आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हैं. इसी बौखलाहट में आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर छिपकर वार किया. श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ दस्ते पर हमला किया जिसमें देश ने 2 बहादुर जवानों को खो दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
