लगातार तीसरे दिन डीजल के दाम में गिरावट दर्ज, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत

लगातार तीसरे दिन डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. डीजल के दाम में जहां 20 पैसे की कमी हुई है. डीजल के दाम में कटौती के बाद दिल्ली अब इसकी कीमत 89.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं पेट्रोल के दाम पिछले करीब 34 दिनों से जस के तस बन हुए हैं. पेट्रोल अभी भी दिल्ली में 101.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पिछले तीन दिनों में डीजल 60 पैसा सस्ता हो गया है. इससे पहले गुरुवार और बुधवार को भी डीजल की कीमतों में 20-20 पैसे की कमी दर्ज की गई थी. डीजल के दामों में कमी के कारण इसके उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार सुस्ती का दौर बना हुआ है. कीमतों में भारी गिरावट के कारण क्रूड ऑयल का दाम बीते चार महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

दिल्ली में पेट्रोल 101.84 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमतें 89.27 रुपये प्रति लीटर पर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नै में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं शुक्रवार को डीजल के दाम में 20 पैसे की गिरावट के बाद यह 93.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 102.08 रुपये है तो वहीं डीजल की कीमतें 92.32 रुपये प्रति लीटर है.

भोपाल में पेट्रोल के दाम 1.20 रुपये है तो वहीं डीजल 98.05 रुपये बिक रहा है. रांची में पेट्रोल की कीमत 96.68 रुपये है तो वहीं डीजल 94.22 रुपये है. बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये है तो डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पटना में पेट्रोल की कीमत 104.25 रुपया है तो डीजल के 95.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 97.93 पैसे प्रति लीटर है तो डीजल 88.93 पैसे प्रति लीटर है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये जबकि डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com