लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना की रफ्तार अचानक तेज हो गई है। रविवार की सुबह 195 सैंपल में तीन प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले तीन दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। वहीं, बीते दिन यानी शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती महिला की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, शहर में 22 नए मरीज मिले हैं। इसमें पांच मरीज 112 हेल्पलाइन के हैं।
नोएडा, दिल्ली से लौटे तीन प्रवासी मिले पॉजिटिव
लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एहतियात के तौर पर पॉजिटिव पाए गए मरीजों के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
पहला पॉजिटिव व्यक्ति तहसील मितौली के ग्राम चकरामपुर का निवासी है। जो ग्रेटर नोएडा से आया है और होम क्वारंटाइन है। दूसरा पॉजिटिव थाना हैदराबाद के ग्राम कुन्नूपुर का है। जो हाल ही में दिल्ली से लौटने पर उसे होम क्वारंटाइन किया गया है। तीसरी पॉजिटिव महिला पलियाकलां के मोहल्ला माहीगिरान-वन की रहने वाली है। दिल्ली से लौटने पर डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन किया है। अब तज जिले में 102 पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें 81 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और 21 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।
लखनऊ में 22 नए मरीज मिले
बीते शनिवार को मिले कोरोना मरीजों में फर्रुखाबाद निवासी 45 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में महिला को 17 जून को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, महिला में थॉयराइड की समस्या थी। वजन भी काफी था। ऐसे में उसका रेस्पिरेटरी सिस्टम गड़बड़ाने लगा। मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया, मगर फेफड़ों ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया। शनिवार दोपहर मरीज की मौत हो गई। वहीं, मथुरा निवासी बुजुर्ग की पीजीआइ के कोविड अस्पताल में मौत हो गई।
पांच महिला, 17 पुरुषों में संक्रमण
शनिवार को शहर में 22 और लोगों में संक्रमण मिला। इसमें पांच महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। इनमें काकोरी में एक, इंदिरानगर में चार, राजाजीपुरम में दो, आलमबाग में पांच, 112 हेल्पलाइन के पांच, फातिमा हॉस्पिटल में एक, विवेकखंड का एक, विनम्रखंड का एक, तेलीबाग का एक, कुर्माचलनगर का एक रोगी शामिल है।
457 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच को भेजा
सीएमओ की टीम ने सेक्टर-एफ राजाजीपुरम, आलमनगर, मेहंदीबेग खेडा में 2249 घरों का भ्रमण किया गया। 9,866 लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया गया।
2500 रुपये में होगा कोरोना जांच
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक निजी लैब को कोरोना टेस्ट नई दरों पर करना होगा। लैब द्वारा खुद मरीज का सैंपल जुटाने पर 2500 रुपये शुल्क देय होगा। वहीं, लैब में सैंपल अस्पताल द्वारा भेजे जाने पर जांच के 2000 रुपये देने होंगे।