चीन के एक अखबार में पहली बार एक रोबोट पत्रकार का 300 शब्दों का एक लेख छपा जिसे उसने महज एक सेकंड में लिखा था। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुआंगझोऊ के ‘सदर्न मेट्रोपोलिस डेली’ में प्रकाशित हुआ लेख वसंत उत्सव के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से संबंधित है।
इस तरह के रोबोट का अध्ययन एवं विकास करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता और पेकिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वान शियाओजुन ने बताया कि रोबोट शियाओ नान ने एक सेकेंड में ही खबर लिख दी और वह छोटी खबर एवं लंबी खबर दोनों लिख सकता है। उन्होंने कहा, ‘सहयोगी संवाददाताओं से तुलना की जाए तो शियाओ नान की आंकड़े के विश्लेषण की क्षमता बेहतर है और वह ज्यादा तेजी से खबर लिखता है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal