आप सभी जानते ही होंगे कि फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है। यह महीना प्यार करने वालों के लिए अधिक खास माना जाता है। केवल इतना ही नहीं यह महीना उनके लिए भी ख़ास होता है जो पहली बार अपनी चाहत का दूसरे के सामने इजहार करते हैं।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को सेलिब्रेट होने वाले Valentine Day के पहले 7 फरवरी से Valentine Week की शुरुआत होने जा रही है जो कल है। ऐसे में पहला दिन Rose Day माना जाता है और उसके बाद 8 फरवरी को Propose Day के जरिये प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करेंगे। ऐसे में अगर आप हर बार अपने साथी को लाल गुलाब देकर बोर हो गए हैं तो Red Theme के जरिये आप अपने साथी को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ख़ास गिफ्ट्स।
लाल गुलाब का गुलदस्ता – जी दरअसल प्यार में लाल रंग का खासा महत्व है और इसी के कारण 7 फरवरी को रोज डे वाले दिन लाल गुलाब सबकी पहली पसंद बनता है। कहते हैं बिना लाल गुलाब के Valentine Week पूरा नहीं हो सकता है। वहीं अगर आप अपने साथी को कुछ ख़ास देना चाहते हैं तो Rose Day पर लाल गुलाब का गुलदस्ता दे सकते हैं।
रेड थीम स्किन केयर प्रोडक्ट्स – स्किन केयर प्रोडक्ट्स एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। आप अपने पार्टनर को हेल्थी स्किन दे सकते हैं जो वह डिजर्व करते हैं। रोज डे पर इस गिफ्ट को थोड़ा सा ट्विस्ट देने के लिए लाल रंग के पैकेज में इसे पैक किया जा सकता है जो आपके साथी को अच्छा लगेगा।
चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स – आप Rose day पर प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब का बुके और चॉकलेट दे सकते हैं। आप चाहें तो चॉकलेट बॉक्स तैयार कर अपने साथी को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं और इसकी लाल रंग से पैकेजिंग कराना अच्छा रहेगा।
रेड लव ग्रीटिंग्स विथ रोज – आप Rose Day पर अपने साथी को लव ग्रीटिंग्स दे सकते है। इसी के साथ लाल गुलाब के बंच के साथ प्यार से भरा लाल ग्रीटिंग आपके साथी को खुश कर सकता है।