राजस्थान रॉयल्स के पास कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल 2018 में जीत की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दो जीत हासिल की हैं।
अजिंक्य रहाणे की अगुआई में टीम ने पहले वर्षा बाधित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया और इसके बाद सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी। पिछले मैच में संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली थी और रॉयल्स एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी। बल्लेबाजी में सैमसन के अलावा रहाणे भी अच्छा योगदान कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजों में भी दबाव झेलने की ताकत है।
अपने घरेलू मैच में राजस्थान कभी-कभार ही हारता है, लेकिन केकेआर को लेकर उसको सतर्क रहना होगा जिसने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को आसानी से हराकर चार मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
केकेआर में शीर्ष क्रम पर क्रिस लिन और सुनील नरेन जैसे बड़े हिटर हैं तो कप्तान दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल मिडिल ओवरों में टीम को बड़े स्कोर देने में सक्षम हैं। केकेआर की गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन है।
सुनील नरेन के अलावा स्पिनर पियूष चावला और चाइनामैन कुलदीप यादव किसी भी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। अंडर-19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज शिवम मावी और आंद्रे रसेल तेज गेंदबाजी आक्रमण को पैना बना रहे हैं। हालांकि टूर्नामेंट के व्यस्त कार्यक्रम के चलते केकेआर ने मंगलवार को अभ्यास करने की जगह आराम करने पसंद किया।
जयपुर में पिछले मैच में बारिश के कारण ढाई घंटे बाधा आई थी, लेकिन अब मौसम खुश्क है। विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है, लेकिन स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
संभावित टीमें:
केकेआर- दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, टॉम करन, सुनील नरेन, शिवम मावी, पियूष चावला और कुलदीप यादव।
राजस्थान रॉयल्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान) डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकट और बेन लाफलिन।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal