कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की ओर रॉबर्ट वाड्रा ने इशारा किया है. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें वाड्रा ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और यह 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा. वाड्रा ने कहा, “निश्चित रूप से. देश में बदलाव के मौके हैं. आप इसे मई में देखेंगे, जब परिणाम बाहर आएगा.”

वाड्रा ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे. उन्होंने कहा, “परिणाम हमारे पक्ष में होगा. हर कोई बदलाव चाहता है, चाहे वह बूढ़ा हो या जवान. वे बदलाव के लिए वोट डालेंगे.”
राबर्ट वाड्रा से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर दे सकती हैं? जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘बिलकुल, वह उन्हें (पीएम मोदी) कड़ी टक्कर दे सकती हैं. लोगों ने प्रियंका की आंखों में अपनी खुशियों को देखा है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal