रेल मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर अब केरल से आने या जाने वाली ट्रेनों पर लगेगा अधिक किराया

केरल की यात्रा पर जाने वाले या वहां से आने वाले रेल यात्रियों को अब टिकट खरीद पर अधिक किराया देना होगा. 1 जुलाई से केरल आने-जाने वाली और केरल में चलने वाली तमाम ट्रेनों के एसी टिकटों पर 1 प्रतिशत का केरल फ्लड सेस लिया जाएगा. इसी तरह से केरल से आने या जाने वाली माल गाड़ियों में ढोए जाने वाले माल पर 0.25 प्रतिशत का केरल फ्लड सेस वसूला जाएगा.
 

केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है. रेल मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार, केरल के लिए एसी के टिकटों में एक प्रतिशत का केरल फ्लड सेस टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में वापस नहीं लौटाया जाएगा. केरल फ्लड सेस (केएफसी) टिकट पर अलग से अंकित किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने केएफसी वसूलने के तरीके को भी एक उदाहरण देकर समझाया है. 

रेलवे के अनुसार अगर किसी टिकट की बेसिक वैल्यू हजार रुपये हैं तो इस पर 1 प्रतिशत का केएफसी लगाकर लगाकर धनराशि 1010 रुपये हो जाती है. इस पर सीजीएसटी और एसजीएसटी लगाकर कुल टिकट का 1060.50 रुपये यात्री को चुकाने होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com