रुद्रपुर में किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत छह लोगाें के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो समेत मारपीट की धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रुद्रपुर लंबाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से की शिकायत में कहा था कि चार माह पहले उसकी पुत्री नल पर पानी भरने गई हुई थी। गांव के ही सादाब समेत अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसका पता चलते ही जब वह आरोपितों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनसे मारपीट की गई। साथ ही वे लोग उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए और तीन माह तक अपने घर में कैद रखा। इस दौरान पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।
इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई। जिस पर सीओ के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपित शादाब, उसके पिता रहमान, शकदर, शाहदाब, दुब्बे हसन और नाजमा के खिलाफ अलग अलग धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जांच महिला उप निरीक्षक संतोषी नेगी को दी गई है, जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal