रिकी पोटिंग: गंभीर का कप्तानी छोड़ना हिम्मत भरा था फैसला…

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये आईपीएल उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. रविवार को मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का समापन करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि लीग के दौरान गौतम गंभीर का टीम के कप्तान का पद छोड़ना हिम्मत वाला फैसला था.

लीग के बीच में ही गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन के प्रभावित होने के बारे में पोंटिंग ने कहा, “गौतम के कप्तानी छोड़ने से मुझे नहीं लगता कि टीम के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं यह कह सकता हूं कि मेरे साथ-साथ कई खिलाड़ियों को हैरानी हुई, कप्तानी छोड़ना एक हिम्मत वाला फैसला था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने जो किया है वह टीम की भलाई सोच कर किया.

उन्होंने कहा कि यह एक इंसान के रूप में उनके व्यक्तित्व के बारे में कई चीजें दर्शाता है. उनके कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ टीम के अंतिम एकादश से हटने के फैसले से पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका मिला.”

श्रेयस पर था काफी दबाव

श्रेयस के कप्तान बनकर टीम को संभालने की बात पर पोंटिंग ने कहा, “श्रेयस के लिए यह काफी जिम्मेदारी की बात रही क्योंकि एक युवा खिलाड़ी होने के नाते उन पर काफी दबाव था और उन्होंने अपने करियर में इस प्रकार की जिम्मेदारी अधिक रूप से नहीं संभाली है. उन्होंने इस चुनौती को अच्छे से संभाला, उनका करियर बहुत लंबा है, न केवल आईपीएल में बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम में भी.”

पंत की जमकर की तारीफ

ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बारे में पोंटिंग ने कहा, “ऋषभ के लिए यह सीजन शानदार रहा है. खुशी है कि उन्हें नारंगी कैप पहनने का मौका मिला. उन्होंने केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को पछाड़ा है, व्यक्तिगत रूप में ऋषभ का यह सीजन शानदार रहा है. उन्होंने शतक भी जड़ा. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.”

आपको बता दें कि दिल्ली ने इस सीज़न में सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com