पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिेनता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताने पर की गई आलोचना के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर की आलोचना की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नामदार, कामदार, दामदार या कोई औसत समझदार, हमारे देश में कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन उसके पास पर्याप्त समर्थन और संसद में बहुमत होना चाहिए।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताने पर उन्हें अपरिपक्व और नामदार (शासक) बताया था। साथ ही तंज कसा था कि वे (राहुल गांधी) नामदार हैं, जबकि मैं (नरेंद्र मोदी) कामदार (सामान्य कार्यकर्ता) हूं।
ट्वीट में लिखी ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कई सालों के दौरान ज्यादा परिपक्व और जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल किया कि यदि सबसे बड़े और पुराने राष्ट्रीय दल (कांग्रेस) का नेता अगला प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहा है तो इसमें गलत क्या है? यह उनका आंतरिक मामला है। प्रधानमंत्री बनने का फैसला बहुमत के जरिए होता है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि ये मूल मुद्दों से ध्यान हटाने की बातें हैं। हम नरीव मोदी, ललित मोदी, माल्या, बैंक व राफेल डीज जैसे राहुल गांधी के सवालों से बच रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal